तुझसे मिलकर सुर्खरू होता हूं मैं
तेरे जैसा हू-ब-हू होता हूं मैं
जब भी खुदसे रूबरू होता हूं मैं
सच कहूं बेआबरू होता हूं मैं
मुहं हरीफ़ों के हैं खुलते इस कदर
जब भी वजहे गुफ़्तगू होता हूं मैं
तुझमें मुझमें फ़र्क ही अब क्या रहा
बेखुदी में तू ही तू होता हूं मैं
आपके आगे है मेरी क्या बिसात
नज्म क्या बस हाइकू होता हूं मैं
आपके चहरे पे तल्खी देखकर
दिल से अपने आक- थू होता हूँ मैं
मेरा एक और ब्लॉग http://katha-kavita.blogspot.com/
तेरे जैसा हू-ब-हू होता हूं मैं
जब भी खुदसे रूबरू होता हूं मैं
सच कहूं बेआबरू होता हूं मैं
मुहं हरीफ़ों के हैं खुलते इस कदर
जब भी वजहे गुफ़्तगू होता हूं मैं
तुझमें मुझमें फ़र्क ही अब क्या रहा
बेखुदी में तू ही तू होता हूं मैं
आपके आगे है मेरी क्या बिसात
नज्म क्या बस हाइकू होता हूं मैं
आपके चहरे पे तल्खी देखकर
दिल से अपने आक- थू होता हूँ मैं
मेरा एक और ब्लॉग http://katha-kavita.blogspot.com/
बहुत बढ़िया गज़ल श्याम जी...
ReplyDeleteआपके आगे है मेरी क्या बिसात
नज्म क्या बस हाइकू होता हूं मैं
:-)
बहुत खूब...
अनु
आपके आगे है मेरी क्या बिसात
ReplyDeleteनज्म क्या बस हाइकू होता हूं मैं
ओये होए ....
क्या बात है ....:))
हाइकू जी बहुत बहुत बधाइयाँ ...!!
दिलकश गजलों के लिए हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteआपके आगे है मेरी क्या बिसात
ReplyDeleteनज्म क्या बस हाइकू होता हूं मैं
वाह साहब वाह।
हाइकू होने में ही आनंद है।
हाइकू होना जिसे भी आ गया
जि़ंदगी का सार वो ही पा गया।
वाह वाह क्या नए काफिए बांधे हैं बधाई
ReplyDeleteबहुत बढ़िया गज़ल!!
ReplyDeletebahut badiya gazal....wah bhai saab...pranaam
ReplyDeleteतुझमें मुझमें फ़र्क ही अब क्या रहा
ReplyDeleteबेखुदी में तू ही तू होता हूं मैं
बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी .....
चालीस साल से लिख रहे हैं
ReplyDeleteबस तीन सौ गजल लिख पाये हैं
बहुत ही शराफत से कह रहे हैं
देखिये जरा मिजाज डाक्टर साहब का एक
आपके चहरे पे तल्खी देखकर
दिल से अपने आक- थू होता हूँ मैं
क्या गजब कहा है ये कहाँ कह रहे हैं !!
.
ReplyDelete**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
♥आदरणीय श्याम सखा 'श्याम' जी♥
सस्नेह अभिवादन !
*जन्मदिन की हार्दिक बधाई !*
**हार्दिक शुभकामनाएं !**
सम्पूर्ण ह्रदय से बधाइयां !
****मंगलकामनाएं !****
राजेन्द्र स्वर्णकार
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**