अजी हम वाह वाह नही बधाई देने आये है, तो पहले आप की वाह वाह पढ ली तो उधारी चुकाने के लिये वापस वाह वाह दे रहे है... वाह वाह क्या सेर या सवा सेर है जी, यानि जो भी है, मजा आ गया. धन्यवाद आप को ओर आप के परिवार को दीपावली की शुभ कामनायें
सुंदर व्यंजनाएं। दीपपर्व की अशेष शुभकामनाएँ। आप ब्लॉग जगत में निराला सा यश पाएं। ------------------------- आइए हम पर्यावरण और ब्लॉगिंग को भी सुरक्षित बनाएं।
सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो जीवन प्रकाश से आलोकित हो !
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
************************************* प्रत्येक सोमवार सुबह 9.00 बजे शामिल होईये ठहाका एक्सप्रेस में | प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए चैम्पियन C.M. Quiz में | प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं ************************************* क्रियेटिव मंच
ये भी खूब रही. धन्यवाद आपका!
ReplyDeleteकुछ शेर यहाँ भी हैं.
वाह भाईसाहब वाह
ReplyDeleteवाह-वाह कर बैठे का जवाब नहीं
मैं अभी अपना वायदा नहीं निभा सका उसके लिये खेद है कल १५ अक्टूबर का दिल्ली में कविसम्मेलन है फिर एक सप्ताह फ्री हूं अकथ पर जो कथ्य होगा कहूंगा
वाह --- वाह
ReplyDeleteयकीन मानिये पढने के बाद वाह वाह कर रहा हूँ
wah wah wah, behatareen. main bhi padhne ke baad.
ReplyDeleteअजी हम वाह वाह नही बधाई देने आये है, तो पहले आप की वाह वाह पढ ली तो उधारी चुकाने के लिये वापस वाह वाह दे रहे है...
ReplyDeleteवाह वाह क्या सेर या सवा सेर है जी, यानि जो भी है, मजा आ गया.
धन्यवाद
आप को ओर आप के परिवार को दीपावली की शुभ कामनायें
अरे वाह!! आप क्या कह बैठे!!हम पढने के बाद साहिब, वाह-वाह कर बैठे..अभी तक कर ही रहे हैं....गुदगुदाने वाले शे’र....शुभ दीपावली..
ReplyDeletekya baat haiii.sher nahi aam aadmi ki fitrat bayaan kar di aapne.badhai.deepotsav ki bhi hardik shubhkamnayen.
ReplyDeleteशेर सुनने और गुनने के बाद:
ReplyDeleteवाह वाह!!
श्याम जी शेर पढ़ कर बिना वाह किये रहा नहीं गया..वाह वाह...
ReplyDeleteदीपावली की ढेरों शुभकामनाएं
नीरज
वाह-वाह वाह-वाह वाह-वाह वाह-वाह
ReplyDeleteआपको दिपावली की मगल कामनाऐ।
आभार।
शेर पढने के बाद वाह वाह कर रहा हूं
ReplyDeleteदीपोत्सव की कोटि-कोटि शुबकामनाओं के साथ-
वाह, वाह !
ReplyDeleteआपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये !
सुंदर व्यंजनाएं।
ReplyDeleteदीपपर्व की अशेष शुभकामनाएँ।
आप ब्लॉग जगत में निराला सा यश पाएं।
-------------------------
आइए हम पर्यावरण और ब्लॉगिंग को भी सुरक्षित बनाएं।
वाह-वाह वाह
ReplyDeleteसुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
जीवन प्रकाश से आलोकित हो !
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
*************************************
प्रत्येक सोमवार सुबह 9.00 बजे शामिल
होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
*************************************
क्रियेटिव मंच
वाह वाह
ReplyDeleteयकीन मानिये यह वाह वाह शेर पढने के बाद किया है.
आपको और आपके परिवार को दीपावली की मंगल कामनाएं.
ReplyDeleteदोनों ही शेर काबिले तारीफ .वाह! बधाई!!
ReplyDeleteआपसे क्या सलाह कर बैठे
ReplyDeleteजिन्दगी हम तबाह कर बैठे
शे‘र सुनने से पहले ही साहिब
आप तो वाह-वाह कर बैठे
आइना दिखने का शुक्रिया.............
अपनी सभी गलतियों के लिए माफ़ी अर्ज़ करता हूँ, और कर भी क्या सकता है.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
शेर की तारीफ तो आपने खुद ही कर दी इस लिए खामोश हूँ. एक सवाल ने उलझन में डाल दिया है, देखिये, बताइयेगा जरूर, छुपाइयेग मत.... ' वो कौन थी.'
ReplyDelete