Wednesday, September 30, 2009

हम फ़कीरों का ठिकाना, है कहां-गज़ल श्याम सखा


हम फ़कीरों का ठिकाना, है कहां


जब भी तुझको याद करते हैं सनम
खुद को ही बरबाद करते हैं सनम


आपके पहलू में निकले अपना दम

बस यही फरियाद करते हैं सनम


हम फ़कीरों का ठिकाना, है कहां

टूटे दिल आबाद करते हैं सनम


कैद जुल्फों में तेरी हम तो रहें

पर तुझे आजाद करते हैं सनम


खेल अपनी जान पर ही तो शलभ

इश्क जिन्दाबाद करते हैं सनम


कोशिशे नाकाम सारी जब हुईं

तब भला इमदाद करते हैं सनम


‘श्याम’ था दरवेश,था खानाखराब

पर उसे सब याद करते हैं सनम



फ़ाइलातुन,फ़ाइलातुन,फ़ाइलुन shu zin b-23/110

मेरा एक और ब्लॉग
http://katha-kavita.blogspot.com/

Saturday, September 26, 2009

फ़ुटकर शे‘र नं-८-श्याम सखा





मोम की देह थी और धागे की थीं अस्थियाँ
रात भर जोहती बाट थीं नैनों की पुतलियाँ



मेरा एक और ब्लॉग
http://katha-kavita.blogspot.com/

Monday, September 21, 2009

खेल मुहब्बत का है जारी- गज़ल

कैसे बीती रात न पूछो
बिगड़े क्यों हालात न पूछो

दिल की दिल में ही रहने दो
दिल से दिल की बात न पूछो

ज्ञान ध्यान की सुन लो बातें
जोगी की तुम जात न पूछो

देखा तुमको दिल बौराया
भड़के क्यों जज़बात न पूछो

खेल मुहब्बत का है जारी
किस की होगी मात, न पूछो

प्रेम-नगर में 'श्याम सखा’ जी
क्या पायी सौगात, न पूछो


47dbgm

Monday, September 14, 2009

खुद से यह गद्दारी मत कर- gazal shyam skha shyam

हम जैसों से यारी मत कर
खुद से यह गद्दारी मत कर

तेरे अपने भी रहते हैं
इस घर पर बमबारी मत कर

रोक छलकती इन आँखों को
मीठी यादें खारी मत कर

हुक्म उदूली का खतरा है
फरमां कोई जारी मत कर

आना जाना साथ लगा है
मन अपना तू भारी मत कर

खुद आकर ले जाएगा 'वो’
जाने की तैयारी मत कर

सच कहने की ठानी है तो
कविता को दरबारी मत कर

'श्याम’ निभानी है गर यारी
तो फिर दुनियादारी मत कर

Sunday, September 13, 2009

फुटकर शे‘र नं-7 श्याम सखा श्याम






मुक्द्‌दर में लिक्खा जुदा होना था
होते जुदा, बेवफ़ा होना था


फ़ऊलुन,फ़ऊलुन,फ़ऊलुन,फ़ेलुन

Saturday, September 5, 2009

फ़ुटकर शे‘र-नं -6-श्याम सखा श्याम



दर्द मेरा बाँटने की है भला फ़ुरसत किसे
लोग समझाने चले आते हैं यूं अक्सर मुझे


फ़ाइलातुन,फ़ाइलातुन,फ़ाइलातुन,फ़ाइलुन