Sunday, May 29, 2011

जिस्म तो तूने नवाजा, खूबसूरत है उसे- gazal shyam skha shyam


कोई मेरे जख्म सी दे, चैन आये तब कहीं
कोई मेरे गम खरीदे, चैन आये तब कहीं


जिस्म तो तूने नवाजा, खूबसूरत है उसे 
गर कहीं से रूह भी दे, चैन आये तब कहीं


सूखकर सहरा हुए हैं, नैन मेरे देख तो 
इनको सुख की भी नमी दे, चैन आये तब कहीं


छू रहे हैं दुश्मनों वेफ हौसले आकाश को 
उनको भी तू इक गमी दे चैन आये तब कहीं


है लबालब झोली मौसम की गमों से भर रही
खारों को भी तू हँसी दे, चैन आये तब कहीं


हैं लगी लाशें भी अपना चैन खोने आजकल
मौत को भी जिं  दगी दे चैन आये तब कहीं


अश्क तो तूने बहुत मुझको दिये हैं ऐ खुदा 
पर लबों को तू हँसी दे चैन आये तब कहीं


है जहाँ मातम उन्हें तू हौसला कर अता
जो है माँगा वो सभी दे चैन आये तब कहीं 
फ़ाइलातुन,फ़ाइलातुन,फ़ाइलातुन,फ़ेलुन[ फ़ाइलुन]



मेरा एक और ब्लॉग http://katha-kavita.blogspot.com/

Saturday, May 14, 2011

मतलबी हैं लोग इन शहरों के-- gazal


21
जग-दिखावे की अदा मत करना
भूल जाना पर दगा  मत करना 


जख्म जो तुमने दिया,अब उस पर
अपने दामन से हवा मत करना


है नहीं ये जख्म भरने वाला
खामखा इसकी दवा मत करना


नेकियां तो हो गई गुम यारो
अब किसी का तुम भला मत करना


चाहो गर तुमको सताये न कोई
फिर किसी का तुम बुरा मत करना


अब कहां सुनता है वो फरियादें
तुम इबादत या दुआ मत करना


लोग पूछेंगे उदासी का सबब
हाशिये को तुम सफा मत करना


मतलबी हैं लोग इन शहरों के
इनसे तुम रस्मो-वफा मत करना


धन तो है ही चीज आनी जानी
धन पे झूठी तुम अना मत करना


दिल-फरेबों की है बस्ती ऐ ‘श्याम’
दिल किसी को भी अता मत करना


फ़ाइलातुन।फ़ाइलातुन।फ़ेलुन



मेरा एक और ब्लॉग http://katha-kavita.blogspot.com/

Tuesday, May 3, 2011

है घाटे का सौदा मुहब्बत सदा---gazal shyam skha shyam


20


मुहब्बत की वापिस निशानी करें।
शुरू फिर जो चाहें कहानी करें।।


है घाटे का सौदा मुहब्बत सदा।
हिसाब अब लिखें या जुबानी करें।।


चलो नागफनियाँ उखाड़ें सभी।
वहाँ फिर खड़ी रात-रानी करें।।


है रुत पर भला बस किसी का चला।
चलो बातें ही हम सुहानी करें।।


खरीदे बुढापे को कोई नहीं।
सभी तो पसन्द अब जवानी करें।।


बहुत जी लिये और मर भी लिये।
बता क्या तेरा जिन्दगानी करें।।


रवायत नहीं ‘श्याम’ जब ये भली।
तो फिर बातें क्यों हम पुरानी करें।

फ़ऊलुन।फ़ऊलुन।फ़ऊलुन।फ़ऊलुन


मेरा एक और ब्लॉग http://katha-kavita.blogspot.com/