Friday, September 2, 2011

Dr.shyam skha shyam appointed Director sahitya acedemy Hariyana


मित्रो ! 
  आप सदैव मेरी रचनाओं को अपने विचारों से सहेजते ,नवाजते रहें हैं | मैं आप सभी का ह्रदय से कृतज्ञ  हूँ |
आप सभी को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा आपके इस मित्र को directer
साहित्य अकादमी हरियाणा नियुक्त किया गया है.मैंने यह पद कल १ सितम्बर गणेश चतुर्थी के दिन ग्रहण कर लिया है| इस पद दायित्व को निभाने हेतु मुझे आपके ऐसे ही सद् भाव पूर्ण प्रोत्साहन व् दुआओं की आवश्यकता रहेगी |अकादमी पत्रिका हरिगंधा का अगला अंक ग़ज़ल पर आधारित होगा आप अपनी सशक्त ग़ज़ल बहर को जांच कर भेजें \ 
पता    -डाक्टर श्याम सखा श्याम निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी प्लाट नo16,सेक्टर 14 पंचकुला हरियाणा


मेरा एक और ब्लॉग http://katha-kavita.blogspot.com/

18 comments:

  1. बधाई श्‍याम जी...

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया डॉ साहब ।
    बधाई और शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  3. श्याम जी
    निदेशक साहित्य अकादमी हरियाणा नियुक्त होने की बधाई...... निश्चित ही आप इस पद के दायित्वों को मनोयोग से निभाएंगे.....और अकादमी नए सोपान तय करेगी....! शुभकामनाओं के साथ

    ReplyDelete
  4. शुक्रिया डॉ साहब .ढेरों बधाइयां ,बधाया ,सखी आज तो बधाई गाओ रंग महल में .........आँगन चौक पुराओ री माई रंग महल में ....
    नेहा एवं आदर से -
    वीरुभाई

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई डॉक्टर साहब। शुभ दिन एक शुभ कुर्सी पर आसन ग्रहण करना हिंदी साहित्य के भविष्य की आशा जगाता है॥

    ReplyDelete
  6. दिली बधाईयाँ और शुभकामनाएँ...पूर्ण विश्वास है निर्देशालय आपके संरक्षण में भरपूर तरक्की करेगा.

    ReplyDelete
  7. डॉक्टर साहब आपको ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  8. ढेर सारी बधाइयां जी ....

    ReplyDelete
  9. लोग कहते हैं कि यहाँ टैलेंट की कद्र नहीं होती. मैं हमेशा यही कहता रहा हूँ कि टैलेंट के साथ देर हो सकती है, अंधेर नहीं. आखिर मेहनत को नकारा नहीं जा सका. एक नाम, जिसे बहुत पहले यह पद मिलना था, देर से ही सही, उसका हकदार हुआ तो.
    मैं बहुत खुश हूँ.

    ReplyDelete
  10. श्याम जी
    निदेशक साहित्य अकादमी हरियाणा नियुक्त होने की बधाई...

    शुभकामनाओं के साथ

    अर्श.

    ReplyDelete
  11. मित्रो!
    आप सभी की शुभकामनाओं के लिये मैं आप सब का हृद्‌य से आभारी हूं।
    अकादमी की मासिक पत्रिका हेतु आप की रचनाएं - गीत -गज़ल, कहानियां,लघुकथायें तथा समीक्षा हेतु पुस्तक की दो प्रतिय़ां अकादमी के पते सम्पादक हरि-गंधा अकादमी भवन प्लॉट न० 16 सैक्टर 14 पंचकूला हरियाणा पिन.
    रचनाए ई-मेल द्वारा भी भेज सकते हैं- harigandha@gmail.com
    रचनाओं पर अकदमी नियमानुसार मानदेय भी दिया जायेगा
    आपका सदा सा
    श्याम सखा श्याम

    ReplyDelete
  12. श्याम जी
    .....बहुत बहुत बधाई
    संजय भास्कर
    फतेहाबाद ( Haryana )
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete




  13. आदरणीय भाईजी डॉ.श्याम सखा 'श्याम'जी
    सादर प्रणाम !

    सर्वप्रथम तो साहित्य अकादमी हरियाणा के निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए ♥ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !♥

    मेरे लिए यह निजी प्रसन्नता की भी बात है । मसि काग़द के माध्यम से आपसे परिचय , और इसके बाद ख़ूबसूरत हस्ताक्षर के साथ आपके पत्रों की प्रतीक्षा और पत्रिका के अंक और आपके पत्र मिलने पर होने वाली ख़ुशी के दिन फिर याद हो आए ………


    और आपका बीकानेर से संबंध भी रहा … तो लगता है कि आपका सम्मान और एक महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति होना मेरे लिए हर्ष और प्रसन्नता का विषय है ।

    पुनश्चः आपको सपरिवार
    बीते हुए हर पर्व-त्यौंहार सहित
    आने वाले सभी उत्सवों-मंगलदिवसों के लिए
    बधाई और मंगलकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  14. लम्बे टाइम के बाद अकादमी में कोई योग्य साहित्यकार निदेशक के पद पर बैठाया गया है,, आपके कार्यकाल में अकादमी दिन दुगनी रत चौगनी तरक्की करेगी, ऐसी प्रदेश के साहित्येकारों को उम्मीद ही नही बल्कि पूरा विश्वास है,,निदेशक बनने के लिए दिल की गहराइयों से शुब्कामनाए

    ReplyDelete
  15. congratulations................बधाई पहले भेजी थी जाने कहां छप गई

    ReplyDelete