Tuesday, February 23, 2010

हमने जिस जालिम को चाहा----gazal

55
दोस्त लुत्फे इन्तजार अपना यूं ही जाता रहा
हाय! वो कमबख्त हरदम वक्त पर आता रहा

जिसके भी हाथों में गुलदस्ते हम थमाते रहे
उसके ही हाथों में पत्थर बारहा आता रहा

जुल्म ढ़ाकर भी उसे था इस कदर हम पर यकीं
अपने हक में वो गवाही हमसे दिलवाता रहा

वो था मानिन्दे कसम तो मैं भी वादे की तरह
बारी-बारी वक्त, हम दोनो को चटकाता रहा

बात उसकी तो हर इक थी अपने सर-माथे.मगर
मेरी हर अर्जे-तमन्ना पर वो झुंझलाता रहा

ऐ मुहब्बत! मेहरबानी खूब है हम पर तेरी
हमने जिस जालिम को चाहा,वो ही तड़पाता रहा

‘श्याम’बज़्मे-जिन्दगी में इक शिकस्ता दिल लिये
बांसुरी पर दिल की,नग्मे दर्द के गाता रहा



मेरा एक और ब्लॉग
http://katha-kavita.blogspot.com/

12 comments:

  1. दोस्त लुत्फे इन्तजार अपना यूं ही जाता रहा
    हाय! वो कमबख्त हरदम वक्त पर आता रहा

    जिसके भी हाथों में गुलदस्ते हम थमाते रहे
    उसके ही हाथों में पत्थर बारहा आता रहा
    BAHUT SUNDR LAINE,AABHAR.

    ReplyDelete
  2. जुल्म ढ़ाकर भी उसे था इस कदर हम पर यकीं
    अपने हक में वो गवाही हमसे दिलवाता रहा

    अच्छा है !! बेहतरीन ग़ज़ल है भाई !!

    ReplyDelete
  3. जुल्म ढ़ाकर भी उसे था इस कदर हम पर यकीं
    अपने हक में वो गवाही हमसे दिलवाता रहा
    Waah!! laajawab peshkash....Aabhar!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. धमेशा की तरह लाजवाब गज़ल के लिये बधाई

    ReplyDelete
  5. बात उसकी तो हर इक थी अपने सर-माथे.मगर
    मेरी हर अर्जे-तमन्ना पर वो झुंझलाता रहा



    behatareen.

    ReplyDelete
  6. जुल्म ढ़ाकर भी उसे था इस कदर हम पर यकीं
    अपने हक में वो गवाही हमसे दिलवाता रहा


    waah bahut khoobsurat sher

    shaandaar gazal

    ReplyDelete
  7. ग़ज़ल क़ाबिले-तारीफ़ है।

    ReplyDelete
  8. वो था मानिन्दे कसम तो मैं भी वादे की तरह
    बारी-बारी वक्त, हम दोनो को चटकाता रहा

    बात उसकी तो हर इक थी अपने सर-माथे.मगर
    मेरी हर अर्जे-तमन्ना पर वो झुंझलाता रहा


    दिल खुश कर दित्ता :)

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुंदर जी
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. जुल्म ढ़ाकर भी उसे था इस कदर हम पर यकीं
    अपने हक में वो गवाही हमसे दिलवाता रहा

    वाह श्याम जी वाह...इस खूबसूरत ग़ज़ल के लिए ढेरों दाद कबूल करें...
    नीरज

    ReplyDelete
  11. ऐ मुहब्बत! मेहरबानी खूब है हम पर तेरी
    हमने जिस जालिम को चाहा,वो ही तड़पाता रहा

    ek se badh kar ek umda sher..

    ReplyDelete
  12. प्रणाम ...
    बड़े दिनों बाद शुभ अवसर मिला आपके ब्लॉग पर आने का | हमेशा की तरह ख़ूबसूरत ग़ज़ल ... मतला ही दिल जीत गया !
    दोस्त लुत्फे इन्तजार अपना यूं ही जाता रहा
    हाय! वो कमबख्त हरदम वक्त पर आता रहा
    बहुत खूब !

    ReplyDelete